Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली में गिरा पारा, जानें अपने राज्य का मौसम

नई दिल्ली।  दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी सहित उत्तर भारत में शीतलहर ने लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले दिनों देश के ज्यादातर राज्यों में हो रही रुक-रुक के बारिश के बाद लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है।  वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में सुबह के वक्त  को कोहरे ने परेशान किया। इस घने कोहरे के चलते लोगों को काम करने में दिक्कतें आईं। उधर, मौसम विभाग ने दक्षिण के कुछ इलाकों में भारी बारिश कि चेतावनी दी है।

दिल्ली के इन इलाकों में गिरा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के पालम और सफदरजंग में क्रमशः 7.8 डिग्री सेल्सियस और 7.0 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

दिल्ली के पालम में जीरो दृश्यता दर्ज 

वहीं जम्मू कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने मौसम को और सर्द कर दिया है। इसके चलते ही मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं। दिल्ली के पालम में जीरो दृश्यता दर्ज की गई वहीं सफदरजंग  में आज सुबह 5:30 बजे 200 मीटर की दृश्यता की दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी।

तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में तेज बारिश की चेतावनी

उधर, मौसम विभाग (IMD) ने आज से लेकर अगले तीन दिन तक तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में तेज तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। रिपोर्ट की मानें तो तापमान गिरने के साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्‍तरी राजस्‍थान में आज से शीतलहर का दौर शुरू होगा। इस शीतलहर से 3 दिन तक राहत नहीं मिलेगी।

यूपी के मेरठ में शीतलहर, तो बिहार में गिरेगा तापमान

वहीं यूपी के मेरठ में आज सुबह की शुरुआत कोहरे और ठंडी हवाओं के साथ हुई। यहां पर शीतलहर से अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि रविवार को दिन में धूप भी निकली थी लेकिन शीत लहर के आगे धूप फीकी ही साबित हुई।

बिहार के मुजफ्फरपुर में कोहरे से सुबह की शुरुआत

उधर, बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। यहां पर अगले तीन-चार दिनों तक तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रह सकता है। इसके बाद तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने यहा जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि 13 जनवरी तक के लिए जारी किए मौसम पूर्वानुमान मे डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने यह बात कही है। मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में अनुसार उत्तर बिहार में अगले तीन- चार दिनों तक तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहने की सम्भावना है। उसके बाद तापमान में भारी गिरावट आ सकती है।