Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

गोरखपुर के औद्योगिक गलियारे में स्थापित होगा टेक्सटाइल पार्क, CM योगी ने दिलाई थी मंजूरी

गोरखपुर। गोरखपुर में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। इस बार पहल गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने की है। यह पार्क पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर प्रस्तावित औद्योगिक गलियारे में बनेगा, जिसकी सहमति मिल गई है। जल्द ही विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा।

शासन से मिली सहमति, तैयार कराकर जल्द ही भेजा जाएगा विस्तृत प्रस्ताव

केंद्र सरकार ने कई जिलों को टेक्सटाइल पार्क के लिए चुना है। पूर्वांचल में वाराणसी को तो इसमें स्थान मिल गया, लेकिन गोरखपुर सूची में शामिल नहीं हो सका। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने गोरखपुर में टेक्सटाइल उद्योग की संभावनाओं को बताते हुए यहां भी पार्क स्थापित करने की बात शासन में रखी, जिसे हरी झंडी मिल गई। औद्योगिक गलियारे के लिए प्रथम चरण में करीब 1200 एकड़ जमीन खरीदने का प्रस्ताव यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) को भेजने की तैयारी चल रही है।

गोरखपुर में है बेहतर माहौल

यहां धागा बनाने की चार इकाइयां, बड़े प्रॉसेस हाउस, बड़ी संख्या में बुनकर व प्रशिक्षित श्रमिक हैं। गोरखपुर में कपड़े का भी बड़ा बाजार है, जिसके कारण उद्यमी लगातार टेक्सटाइल पार्क लगाने की मांग करते आए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने दिलाई थी मंजूरी

उद्यमियों ने एसके अग्रवाल के नेतृत्व में टेक्सटाइल पार्क के लिए मुहिम चलाई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस समय सांसद के रूप में व्यक्तिगत प्रयास किए थे, जिसके बाद केंद्र सरकार ने 2006 में यहां टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी दी थी। गीडा जमीन देने के लिए तैयार था तो संचालन के लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) का गठन भी कर लिया गया था। इस कंपनी के अध्यक्ष एसके अग्रवाल बनाए गए थे। स्थानीय स्तर पर कुछ विवादों के कारण जब इकाई स्थापित नहीं हो पाई तो केंद्र सरकार ने 2008 में टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी निरस्त कर दी।

औद्योगिक गलियारे की जमीन पर टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की योजना है। इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस क्षेत्र के लिए यह काफी महत्वपूर्ण होगा। – संजीव रंजन, सीईओ, गीडा