Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

Unlock 1 : देशभर में खुले धार्मिक स्थल व शॉपिंग मॉल मगर इस राज्‍य में अभी करना होगा इंतजार

भुवनेश्वर। देश के विभिन्न राज्यों में करीबन ढाई महीने बाद धार्मिक स्थल,  शॉपिंग मॉल आदि को खोल दिया गया है, मगर ओडिशा में लोगों को अभी 30 जून तक इंतजार करना पड़ेगा। केन्द्र गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन अनलाक वन के मुताबिक कंटेनमेंट क्षेत्र ना होने पर वहां आम लोगों के लिए धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट खोला जा सकता है। हालांकि हर जगह पर शारिरिक दुराव, मास्क पहनने एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है।

 कोरोना संक्रमण रोकने के लिए इन सभी जगहों पर निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा गया है। कोरोना से मुकाबला करने के लिए 25 मार्च से पूरे देश में होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक अनुष्ठान को बंद कर दिया गया था। हालांकि ओडिशा में केन्द्र सरकार ने उपरोक्त जो सहूलियत दी है, उसे सम्पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जाएगा। कुछ क्षेत्रों में अभी भी प्रतिबंध जारी रहेगा।

 ओडिशा सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक 30 जून तक राज्य के धार्मिक अनुष्ठान बंद रहेंगे। शॉपिंग मॉल को भी 30 जून तक नहीं खोलने के लिए ओडिशा सरकार ने निर्देशनामा जारी किया हुआ है। 30 प्रतिशत कर्मचारियों को लेकर होटलों को खोलने की अनुमति दी गई है। केवल होटल के अन्दर रहने वाले अतिथि के लिए ही रेस्टोरेंट की सेवा मिल पाएगी। उसी तरह से रेस्टोरेंट केवल होम डिलिवरी एवं पार्सल सेवा मुहैया कर पाएंगे।