Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

एक्स बॉयफ्रेंड के धोखे पर छलका दीपिका का दर्द, बोलीं ‘उसने मुझसे दूसरे मौके की भीख मांगी थी, मैं बेवकूफ थी’

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कई बड़े सदमे यानी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। उन्हीं स्टार्स में से एक हैं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण। एक वो भी समय था जब दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी हर्ट हुईं थी। दीपिका कई बार अपने साथ हुए धोखे और डिप्रेशन के ऊपर बात कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने रणबीर का नाम लिए बिना अपनी दर्दनाक आपबीती बताई।

 हाल ही में दीपिका ने अपने एक्स और ब्रेकअप को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया। उन्होंने बताया, ‘मेरे लिए सेक्स मतलब फिजिकल अटैचमेंट नहीं बल्कि इसमें इमोशन्स भी जुड़े रहते हैं। मैंने कभी किसी को धोखा नही दिया, अगर मुझे धोखा देगा तो मैं क्यों किसी रिलेशनशिप में रहूंगी। इससे तो अच्छा कि सिंगल ही रहा जाए। लेकिन हर कोई मेरे जैसा नहीं सोचता है इसलिए मुझे पहले काफी दुख झेलना पड़ा है।’

दीपिका ने आगे बताया, ‘मैं इतनी बेवकूफ थी जो मैंने उसे दूसरा मौका दिया, क्योंकि उसने मुझसे भीख मांगी थी। जब मैने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, तो उस सदमे से मुझे बाहर आने में टाइम लगा; जब उसने पहली बार मुझे चीट किया तो मुझे लगा कि कोई बात नहीं, मुझमे ही कोई कमी होगी, लेकिन जब किसी को आदत हो जाती है तो वो फिर वही करता है। मैंने अपने रिलेशनशिप में बहुत कुछ दिया था, लेकिन मुझे वापस कुछ नहीं मिला।’

भले ही दीपिका को उनके पहले रिलेशन में दुख मिला हो, लेकिन अब वो इंडस्ट्री की सबसे खुशकिस्मत एक्ट्रेस हैं, क्योंकि उन्हें बेइन्तहां प्यार लुटाने वाले रणवीर सिंह का साथ जो मिल गया। दीपिका और रणवीर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ियों में से एक हैं।

काम की बात करें तो दीपिका को आखिरी बार फिल्म ‘छपाक’ में देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म ’83’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ रणवीर भी नजर आएंगे।