Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

Dumka सांसद सुनील सोरेन ने विद्यासागर स्टेशन के सौंदर्यीकरण और टिकट काउंटर का किया उद्घाटन

स्टेशन का भ्रमण कर सांसद ने वहां की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की

दुमका सांसद सुनील सोरेन तथा आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम सुमित सरकार ने जामताड़ा जिले के अन्तर्गत विद्यासागर स्टेशन के सौंदर्यीकरण और टिकट काउंटर का उद्घाटन किया । मौके पर उन्होंने नवनिर्मित मुख्य द्वार का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों ने विद्यासागर स्टेशन का भ्रमण कर वहां की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

मौके पर जिला प्रशासन एवम रेल प्रशासन के तमाम अधिकारियों सहित काफी लोग मौजूद थे। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा क्षेत्र है, रेलवे के मामले में जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हो सका है, लेकिन मैं इसके लिए प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में यहां के डीआरएम का भी काफी सहयोग मिल रहा है, धीरे-धीरे विकास का कार्य किया जा रहा है। डीआरएम सुमित सरकार ने कहा कि महापुरुष पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर अपने जीवन के अंतिम 15 से 20 साल यहीं पर गुजारे थे इसीलिए रेलवे उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कर्माटांड़ स्टेशन का नाम विद्यासागर किया है। वही इस स्टेशन पर उद्यान सहित बुकिंग काउंटर तथा अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए हैं।