Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम पहुंची भारत, 12 मार्च से शुरू होगा पहला मैच

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका टीम 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए यहां पहुंच गई। सोलह सदस्यीय टीम सोमवार को ही धर्मशाला रवाना हो जाएगी जबकि भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंचेगी। भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ उसके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोएब मांजरा भी आए हैं।

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 39 मामले दर्ज हुए हैं। श्रृंखला का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बाएं हाथ के स्पिनर जार्ज लिंडे धर्मशाला में 12 मार्च से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे जबकि पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस की टीम में वापसी हुई है। लिंडे ने पिछले साल भारत दौरे के दौरान टेस्ट पदार्पण किया था। पंद्रह सदस्यीय टीम में डु प्लेसिस और रेसी वान डेर डुसेन दोनों की वापसी हुई है जिन्हें पिछली श्रृंखला में आराम दिया गया था।

अफ्रीका टीम इस प्रकार है…. क्विंटन डी कॉक (c, wk), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डू प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन जोट्स, एंडिले फेहलुकवेओ, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला, बेउरन हुरन, बेयूरन हुरियार जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज

nanhe kadam hide