Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

सोशल साइट पर छाए सिद्धार्थ-शहनाज, दीपवीर-विरुष्का पीछे छोड़ टिक टाॅक पर मिले 100 करोड़ व्यूज

मुंबई: रियालिटी शो ‘बिग बॉस 13’ की क्यूट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की प्यार भरी नोंक झोंक को फैंस काफी पसंद करते हैं। फैंस ने इस कपल को सिडनाज नाम दिया है। उनकी कई वीडियोज सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं।

फैंस पर ‘सिडनाज’ का इतना नशा है कि इंस्टा से लेकर टिक टाॅक पर इस कपल की वीडियोज छाईं रहती हैं। वहीं हाल ही में अख ऐसी खबर सामने आई है जो शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस के चेहरे पर खुशी ले आएगी।

Bollywood Tadka

दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि #SidNaaz के  टिक टाॅक पर 1 बिलियन यानि 100 करोड़ व्यूज हो गए हैं। इसके साथ ही कपल ने दीपवीर-विरुष्का के हैशटैग को पीछे छोड़ दिया है।

सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं शहनाज 

बता दें कि बिग बॉस के घर में भी सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी क्लोज बॉन्डिंग देखी गई। शहनाज ने शो में सभी के सामने यह तक कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है और वह बिग बॉस के घर में सिर्फ उन्हें ही जीतने आई हैं। इसके अलावा शहनाज ने फैंस के साथ चैट करते वक्त शहनाज ने कहा था कि अगर सिद्धार्थ शादी के लिए हां कर दें तो वह उनसे शादी कर लेंगी। इतना ही नहीं शहनाज अपने स्वयंवर में भी वह कह चुकी हैं कि सिद्धार्थ के रहते वह किसी और का हाथ नहीं थाम सकतीं।

शादी के सवाल पर सिद्धार्थ ने दिया ऐसा जवाब 

हाल ही में सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान अपने शादी के प्लान्स पर खुलकर बात की थी। फैंस ने जब सिद्धार्थ से पूछा कि वह कब शादी कर रहे हैं और उन्हें कैसी लड़की चाहिए। इस पर सिद्धार्थ ने जवाब दिया-‘शादी के बारे में क्या बताऊं। शादी के लिए लोग चाहिए होते हैं। अब शीला तो हूं नहीं जो खुद से प्यार जताऊं।’

काम की बात करें तो  ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद शहनाज ‘मुझसे शादी करोगे’ में बिजी हैं। इसी शो में वह अपना दूल्हा ढूंढ़ रही हैं और शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट उन्हें इप्रेस करने के लिए जी-जान से जुटे हैं। वहीं सिद्धार्थ अपने अपकमिंग प्रोजैक्ट्स में बिजी हैं।