Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार

‘बागी 3’ के रिलीज़ से पहले टाइगर श्रॉफ ने बताया, क्यों पिटी ‘SOTY 2’

नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ 6 मार्च को पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। उनकी इमेज़ भी एक एक्शन हीरो बन चुकी है। इससे पहले साल 2019 में आई ‘वॉर’ में वह इस बात को साबित कर चुके हैं। ‘वॉर’ बॉक्स ऑफ़िस के हिसाब से साल की सबसे बड़ी फ़िल्म रही। हालांकि, उनकी फ़िल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ़ दी ईयर 2’ उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाई, जैसा कि उम्मीद लगाई जा रही थी। अब इसको लेकर एक्टर टाइगर श्रॉफ का बयान सामने आया है।

टाइगर श्रॉफ ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि आखिरकार उनकी फ़िल्म दर्शकों से कनेक्ट क्यों नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे फैंस से काफी फीडबैक मिला। उन्होंने (फैंस) कहा कि हम यह देखने के आदी हैं कि कैसे एक वन मैन आर्मी अकेले ही सबको हरा देता है। वहीं, यहां आप कॉलेज में पिट रहे हैं। हम इसे बर्दास्त नहीं कर सके।’  टाइगर ने आगे कहा ‘मुझे लगता है कि यह मेरी ही ग़लती है कि मैं इसे आसानी से अंज़ाम नहीं दे सका।’

टाइगर ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘बागी 3’ को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा ‘बिना किसी इमोशन और कारण के एक्शन मूवी किसी शो पीस की तरह है। एक बार जब एक्शन के लिए उचित कारण मिल जाए, तो वह दोगुना हो जाता है। दर्शक भी इससे अधिक जुड़ जाते हैं और फ़िल्म से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।’ फ़िल्म को लेकर उन्होंने आगे कहा, ‘यहां मैन वर्सेस मैन, मैन वर्सेस मशीन और मैन वर्सेस नेचर है। मैं इसमें हेलीकॉप्टर और टैंक्स से लड़ रहा हूं। ट्रेलर में जितने भी एक्शन देखने को मिले हैं वो सभी लाइव हैं। फ़िल्म में वीएफक्स का इस्तेमाल बहुत कम किया गया है। इसका पूरा क्रेडिट अहमद सर और साजिद सर को जाता है।’

आपको बता दें कि ‘बागी 3’ ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फ़िल्म है। इससे पहले दोनों ही फ़िल्मों में टाइगर श्रॉफ काम कर चुके हैं। इस फ़िल्म को अहमद ख़ान डायरेक्ट किया है। अब देखना है कि दर्शक इस फ़िल्म को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं?