BJP नेता कपिल मिश्रा की सुरक्षा बढ़ी, मिली Y+ सिक्योरिटी
नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के पक्ष में नारेबाजी करने वाले और लोगों को इसके समर्थन में आने के लिए प्रोत्साहित करने वाले कपिल मिश्रा की भाजपा ने सुरक्षा बढ़ा दी है। भाजपा ने कपिल मिश्रा को Y+ सिक्योरिटी दी है। दरअसल CAA पर दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद कपिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल मिश्रा को मिली धमकी और उनके द्वारा दिल्ली पुलिस को की गई शिकायत के आधार पर उनका थ्रेट परसेप्शन किया गया था।
दिल्ली पुलिस अपने ऊपर ऐसा कोई आरोप नहीं लेना चाहती थी जिसके आधार पर यह कहा जाए कि पुलिस की लापरवाही के चलते कपिल मिश्रा के ऊपर हमला हो गया इसलिए एक आला अधिकारी ने बताया कि कपिल मिश्रा को 24 घंटे एक पुलिसकर्मी दिया गया है जो उनके साथ हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा ध्यान रहेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भड़काऊ बयान देने के लिए मिश्रा पर मुकद्दमा दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को निर्णय लेने को कहा।
दिल्ली हिंसा से एक दिन पहले मौजपुर चौक पर प्रदर्शन के दौरान कपिल मिश्रा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने तीन दिन के अंदर बंद रोड खोलने का अल्टीमेट दिया था और कहा था कि ट्रंप के भारत जाने तक हम शांत रहेंगे लेकिन उसके बाद पुलिस की भी नहीं सुनेंगे और खुद सड़क खुलवाएंगे।
Y+ सिक्योरिटी क्या?
खुफिया ब्यूरो की तरफ से सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए देश के VVIP और अन्य क्षेत्रों के लोगों को यह सुरक्षा दी जाती है। बता दें भारत में 4 तरह की सुरक्षा कैटेगरी है- X, Y, Z और Z+ सुरक्षा कैटेगरी होती है, इसमें Z+ सबसे बड़ी सुरक्षा कैटेगरी होती है।