Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

सोनभद्र खदान हादसाः मरने वाले मजदूरों की संख्या हुई 5, CM ने 4 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर की खदान खिसकने से हुए हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या 5 हो गई है। आज सुबह 3 और मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया है। बता दें कि इसके पहले शनिवार को 2 और मजदूरों को मृत अवस्था में निकाला जा चुका है। हादसे के बाद से ही मलबा हटाने का काम लगातार तेजी से चल रहा है।
PunjabKesari
CM ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलान
खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर की खदान में हुए हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये  व घायलों को 50-50 हजार रूपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही CM ने घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने घायल मजदूरों के इलाज मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने का आदेश दिया है।

खदान में कई मजदूरों के दबे होने की आशंकाः DM
वहीं दुर्घटनास्थल पर पहुंचे DM ने बताया कि ‘खदान में अभी कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पोकलेन मशीन आदि की मदद से मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा राहत बल की भी मदद ली जा रही है। वहीं सुरक्षा के बीच उसे भी खंगाल कर अन्‍य मजदूरों के वहां होने की संभावना की पड़ताल करने के बाद ही राहत और बचाव कार्य कर रही टीम हटेगी।