Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

कार्तिक आर्यन ने सारा के साथ शेयर की ये फोटो, लिखा- ‘प्यार में इतने अंधे ना हो जाओ कि चुड़ैल भी ना दिखे’

नई दिल्ली। एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर कार्तिक आर्यन की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी है। हाल ही में दोनों ‘लव आज कल’ में नजर आए थे और जल्द ही एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिलहाल, कार्तिक आर्यन भुल भुलैया-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी फिल्म में सारा अली खान भी उनके साथ नजर आएंगी। ऐसे में कार्तिक आर्यन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शूटिंग से जुड़ी जानकारी लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं।

अभी फिल्म की शूटिंग जयपुर में चल रही है और कार्तिक आर्यन ने पिंकसिटी से कई वीडियो भी शेयर किए हैं। इसी बीच, कार्तिक ने सारा अली खान के साथ एक फोटो शेयर की है, जो काफी रोमांटिक पोज है। इसनें दोनों एक दूसरे के प्यार में डुबे हुए हैं और फोटो वाकई काफी खुबसूरत लग रही है। साथ ही इन दोनों के चारों ओर कुछ लड़कियां खड़ी हैं, जिनके फेस नहीं दिख रहे और उन्होंने फेस को अपने बालों से छुपाया हुआ है।

इस फोटो में सिर्फ कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की कैमिस्ट्री ही देखने लायक नहीं है, बल्कि फोटो के साथ दिया गया कैप्शन भी काफी मजेदार है। यह कैप्शन ही इस फोटो को ज्यादा खास बना रहा है। दरअसल, कार्तिक आर्यन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘प्यार में इतना भी अंधे ना हो जाओ कि चुडै़ल भी ना दिखे।’ इस फोटो को भुल-भुलैया जो हॉन्टेड कॉमेडी है, उससे जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीं, सारा अली खान ने भी कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट का जवाब दिया है। सारा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘आमी जे तोमार, बाकी सब बेकार।’ अब यह तस्वीर वैसे ही काफी सुंदर है और कैप्शन की वजह से फोटो की ज्यादा चर्चा हो रही है। बता दें कि भूल भुलैया 2 में कार्तिक और कियारा के अलावा तबू भी अहम किरदार में दिखेंगी और फिल्म का डायरेक्शन अनीज बाज्मी कर रहे हैं। वहीं कार्तिक आर्यन ने इससे पहले जयपुर में अपने ‘बाबाजी’ वाले लुक के साथ और फुटबॉल खेलते हुए भी वीडियो शेयर किए थे।