Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

Upcoming Web Series: ‘मिर्ज़ापुर’ से लेकर ‘द फैमिली मैन’ का आ रहा है दूसरा सीज़न, इन वेब सीरीज़ का भी है इंतज़ार

नई दिल्ली।  कुछ सालों से बॉलीवुड का झुकाव धीरे-धीरे ओटीटी की ओर हो रहा है। कई बॉलीवुड एक्टर पहले ही इस ओर कदम बढ़ा चुके हैं, तो कुछ इस साल अपना डेब्यू करने वाले हैं। दर्शकों को भी ऐसी वेब सीरीज़ और फ़िल्मों का इंतजार है। इसमें कुछ जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं, तो कुछ की शूटिंग चल रही है। आइए जानते हैं, ऐसे ही 10 वेब सीरीज़ और फ़िल्मों के बारे में जो इस साल आएंगी।

Operation Parindey: ज़ी-5 की वेब सीरीज़ ‘आपरेशन परिंदे’ 28 फरवरी को स्ट्रीम हो रही है। इसमें अमित साध मुख्य भूमिका में हैं। वे इससे पहले ‘सुपर 30’ और ‘सुल्तान’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं।

Guilty: कियारा आडवाणी एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में वापसी कर रही हैं। ‘लस्ट स्टोरीज़’ के बाद उनकी डिजिटल फ़िल्म ‘गिल्टी’ एक मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया।

Mentalhood: 90 के दशक में अपने एक्टिंग से लोगों का कायल करने वाली करिश्मा कपूर भी अपना डिजिटल डेब्यू करने को तैयार है। उनकी वेब सीरीज़ ‘मेंटलहुड’ ज़ी-5 और ऑल्ट बालाजी पर 11 मार्च को रिलीज़ की जाएगी।

Special Ops: ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक नीरज पाण्डेय अपनी पहली वेब सीरीज़ ‘स्पेशल ऑप्स’ लेकर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज़ को 17 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा।  इस  वेब सीरीज़ में के के मेनन मुख्य भूमिका में हैं।

Delhi Crime 2:  निर्भया केस को लेकर बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘दिल्ली क्राइम’ का दूसरा सीज़न आने वाला है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इसमें रियल लाइफ आईएसएस ऑफ़िसर रहे अभिषेक सिंह को कास्ट किया गया है।

The Family Man 2: साल 2019 में मनोज वाजपेयी स्टारर वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ ने खू़ब तारीफ बटोरी। इसके बाद से इसके दूसरे सीज़न का इंतज़ार किया जा रहा है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने इस साल रिलीज़ होने वाली सीरीज़ में इसे भी शामिल किया है।

Breath Season 2: अभिषेक बच्चन भी अपना डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं। उन्होंने इसके ब्रीद फ्रैंचाइजी की वेब सीरीज़ को चुना है। इस साल आने वाले दूसरे सीज़न में वह आर माधवन को रिप्लेस कर रहे हैं। वहीं, पुलिस की भूमिका में एक बार फिर अमित साध नजर आएंगे।

Dilli: ‘सेक्रेड गेम्स’ के बाद सैफ़ अली ख़ान अब अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘दिल्ली’ में नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज़ को ‘आर्टिकल’ 15 के लेखक गौरव सोलंकी बना रहे हैं। सैफ़ अली ख़ान के अलावा जीशान अयूब भी इस वेब सीरीज़ में अहम किरदार निभा रहे हैं।

Tribhanga: अजय देवगन ने भी ‘त्रिभंगा’ नाम से एक वेब सीरीज़ बना रहे हैं। हालांकि, बतौर एक्टर वह इसमें नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल इसके जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं।

Mirzapur 2: सोशल मीडिया पर पूछे जाने वाले सबसे सवालों में से एक है कि ‘मिर्ज़ापुर’ का दूसरा सीज़न कब आएगा। पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल और दिव्येंदु शर्मा स्टारर वेब सीरीज़ को टीज़र आ चुका है। अमेज़न प्राइम वीडियो इसे साल 2020 में ही रिलीज़ करने वाली है।