Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

दिल्ली हिंसा पर PM मोदी का ट्वीट, दिल्लीवासियों से शांति की अपील करता हूं

नई दिल्लीः दिल्ली हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया कि पुलिस और एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, कृपया दिल्लीवासी शांति बनाए रखें। पीएम मोदी ने लिखा कि दिल्ली के हर हालात पर हमारी नजर है, मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से हर समय शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि आप लोग शांत हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो।

PunjabKesari

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फैली हिंसा में अब तक मृतकों की संख्या 20 हो गई है। इलाके में धारा 144 लगे होने के बावजूद भी गोकुलपुरी में आज सुबह कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी। पूरे जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और पुलिस के आला अफसर लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। गुरू तेग बहादुर अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सुनील कुमार गौतम के अनुसार 189 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 10 से अधिक लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों की स्थिति को गंभीर बताते हुए लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए सेना तैनात करने की मांग की है। इससे पहले रविवार को भाजपा के नेता कपिल मिश्रा के भड़काऊ भाषण और मामूली पथराव के बाद सोमवार को दिनभर पूरे जिले में हिंसक घटनाएं होती रहीं।

शोरूम से बड़ी छोटी दुकानों में आग लगा दी गई। एक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया गया। गोकुलपुरी में टायर माकेर्ट में आग लगा दी गई जिसे बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस मार्कीट की करीब सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं।