Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

डोनाल्ड ट्रंप का ग्लैमरस लाइफस्टाइल, 3 शादियों के कारण रहे सुर्खियों में

नई दिल्ली: उद्योगपति से अमरीकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप का ग्लैमर की दुनिया से रिश्ता काफी पुराना रहा है। कई चर्चित महिलाओं से ताल्लुक रखने की कहानियों और 3-3 शादियों के चलते अमरीकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप हमेशा सुर्खियां बटोरते आए हैं। आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप के ग्लैमरस लाइफस्टाइल व शादियों के बारे में।

मेलानिया ट्रंप 
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी यानी कि वर्तमान पत्नी मेलानिया ट्रंप दरअसल, एक छोटे से देश स्लोवेनिया से ताल्लुक रखती हैं। डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात वर्ष 1998 में न्यूयॉर्क में एक फैशन वीक पार्टी के दौरान हुई थी। खास बात यह है कि ट्रंप उस वक्त राजनीति में नहीं थे। वह रीयल-एस्टेट मुगल के तौर पर जाने जाते हैं। ट्रंप-मेलानिया ने वर्ष 2005 में शादी कर ली। दोनों का एक बेटा बैरन ट्रंप भी है।

इवाना ट्रंप 
इवाना जेल्वीकोवा उर्फ इवाना से डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले शादी की थी। यानी कि इवाना ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति की पहली पत्नी हैं। उनसे उन्हें 3 बच्चे भी हैं। इवाना ट्रम्प का जन्म 1949 में चैकोस्लोवाकिया में हुआ था। ओलिम्पिक खिलाड़ी इवाना  वर्ष 1976 के ओलिम्पिक ग्रीष्मकालीन खेलों दौरान ट्रम्प से मिलीं। साल 1977 में दोनों ने विवाह किया। वर्ष 1991 में दोनों का तलाक हो गया, साथ ही इवाना डोनाल्ड ट्रंप की आधी संपत्ति की मालकिन बन गईं।

मारला मैपल्स ट्रंप
इवाना ट्रंप से तलाक लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मारला मैपल्स से की थी। ट्रंप की दूसरी पत्नी यानी कि मॉडल मारला मैपल्स का जन्म 1963 में कोहट्टा, जॉर्जिया में हुआ था और उन्होंने अभिनेत्री और टैलीविजन सैलिब्रिटी के रूप में काम किया था। वह वर्ष 1985 में ट्रम्प से मिलीं। वर्ष 1993 में दोनों के घर बेटी टिफ्फनी ट्रम्प ने जन्म लिया। टिफ्फनी के जन्म के 2 माह बाद दोनों ने एक रिसैप्शन पार्टी दौरान शादी कर ली। हालांकि, 1999 में दोनों ने तलाक ले लिया।

इनके साथ भी रही है चर्चा
3 शादियों के अलावा भी अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप कई चर्चित महिलाओं के साथ चर्चा में रहें हैं। जिन चर्चित महिलाओं से ताल्लुक की कहानियों ने ट्रंप ने सुर्खियां बटोरीं, वे गैबरीला सबेतिनी, रोवेने ब्रिवेर, काइली बैक्स, एलिसन जियानिनी, कारा यंग, कार्ला ब्रूनी, करेन मैकडॉगल व स्ट्रोमी डेनियल हैं।