Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

आर्मी अफसर के घर घुसते ही चोर में जागी ‘देशभक्ति’, दीवार में लिख दिया ऐसा कि हो गया Viral

देश में चोरी की घटनाएं तो जैसे आम बात हो गई है। आए दिन चोर किसी ना किसी घटना को अंजाम दे ही देते हैं। लेकिन क्या कभी कोई सोच सकता है कि कोई चोर घर में घुसा हो लेकिन एक भी चीज ना उठाकर गया हो। ऐसा कुछ देखने को मिला केरल में कोच्चि में जहां एक घर में घुसते ही चोर का इरादा बदल गया और वह चुपचाप वहां से निकल गया। दिलचस्प बात है कि जाने से पहले वह दिवार में कुछ ऐसा लिखा गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल कोच्चि के तिरुवनकुलम इलाके में स्थित एक घर में एक चोर चोरी करने आया लेकिन जब उसे पता चला कि वह एक रिटायर्ड कर्नल के घर में घुस आया है तो उसके अंदर का देशभक्त जग गया। उसने चोरी के नाम पर 1500 रुपये लिए, कर्नल के वार्डरोब से महंगी शराब ली और चला गया। जाते-जाते उसने कर्नल के घर की दीवार पर एक माफीनामा भी लिखा।

दीवार पर लिखा कि मुझे यह तब महसूस हुआ कि यह एक आर्मी ऑफिसर का घर है जब मैंने आर्मी की कैप देखी। अगर मुझे पहले इस बात की जानकारी होती तो मैं इस घर में चोरी करने के लिए घुसता ही नहीं। चोर ने अपनी गलती मानते हुए बाइबल का भी जिक्र किया। उसने लिखा कि ऑफिसर, प्लीज मुझे माफ कर दीजिए। मैंने बाइबल के सातवें आदेश का उल्लंघन किया है। आप नरक तक मेरा पीछा करेंगे। इतना ही नहीं उसने पास में ही किसी घर से चुराए डॉक्युमेंट्स से भरा एक बैग भी छोड़ा। बैग के साथ एक नोट में लिखा था कि प्लीज, इस बैग को उस दुकानदार को लौटा दें।

जानकारी के अनुसार पिछले दो महीने से कर्नल अपने परिवार के साथ बहरीन में हैं। घटना के अगले दिन जब नौकर घर की सफाई करने आए तो उन्हें चोर का यह माफीनामा दिखा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि चोर लोह की रॉड से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर आया था। पुलिस ने यह भी बताया कि कर्नल के घर में घुसने से पहले उसने कई और घरों और दुकानों में घुसने की कोशिश की थी।