सेना में महिलाओं की अधिकारियों के तौर पर स्थाई भर्ती पर SC का फैसला हमें अत्यंत कारगर लगा: सेना प्रमुख
उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है, हम आतंकी समूहों पर दबाव बनाए रख रहे हैं।
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने आज कहा कि सेना में महिलाओं की अधिकारियों के तौर पर स्थाई भर्ती पर उच्चतम न्यायालय का फैसला हमें अत्यंत कारगर लगा। उन्होंने कहा कि सेना लैंगिक समानता की वकालत कर रही है, उच्चतम न्यायालय का फैसला हमें आगे बढऩे की दिशा में काफी स्पष्टता प्रदान करेगा। हमारा पहला काम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करना है, हमने इसे लागू करने का खाका तैयार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है, हम आतंकी समूहों पर दबाव बनाए रख रहे हैं। जम्मू कश्मीर के लिए विशेष रूप से थियेटर कमान बनाने के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा कि कुछ भी तय करने से पहले विस्तृत चर्चा की जाएगी।