Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, पति की मौत के कुछ घंटे बाद पत्नी ने भी छोड़ी दुनिया

इतना ही नहीं, बच्चों ने अपने बुजुर्ग माता-पिता के इस अटूट प्रेम, एक-दूसरे के प्रति समर्पण को देख दोनों शवों को एक ही चिता पर सजाकर मुखाग्नि दी। 

मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पति की मौत के कुछ घंटे बाद पत्नी ने भी अपने प्राण त्याग दिए। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसके मुख से बुजुर्ग दम्पति के लिए यही निकला कि इनका प्रेम अमर है। जी हां, ‘वैलेंटाइन डे’ से एक दिन पहले दम्पति की हुई मौत की पूरे इलाके में चर्चा है। मामला मुंगेली के पुराना बस स्टैंड मोहल्ले का है जहां भूखनलाल केशरवानी (90) का निधन हो गया। इससेे उनकी पत्नी राधिका केशरवानी को इतना गहरा सदमा लगा कि उन्होंने अपने पति के शव को देखते ही दम तोड़ दिया

दोनों शवों को एक ही चिता पर सजाकर दी गई मुखाग्नि 
शादी के समय अग्नि के सात फेरे लेते हुए सात वचन लिए जाते हैं, इस बुजुर्ग दम्पति ने भी मानो सात फेरों के साथ ही जीने-मरने की कसम खाई होगी, यही वजह है कि पति के निधन के कुछ घंटे बाद ही पत्नी ने भी अपने जीवनसाथी को दिए वचन को निभाया और खुद भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने बुजुर्ग दम्पति की अंतिम यात्रा भी एक साथ ही निकाली। इतना ही नहीं, बच्चों ने अपने बुजुर्ग माता-पिता के इस अटूट प्रेम, एक-दूसरे के प्रति समर्पण को देख दोनों शवों को एक ही चिता पर सजाकर मुखाग्नि दी।