पूर्व अधिकारी की बेटी को भेजता था गंदे मैसेज, पुलिस ने आरोपी को धनबाद से किया गिरफ्तार
अप्रैल 2019 से ही विशाल उनकी बेटी के मोबाइल पर गंदी-गंदी बातें एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मैसेज करने लगा।

नामकुम। पूर्व अधिकारी की बेटी के मोबाइल पर जाति सूचक एवं गंदा मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने धनबाद निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। मामले में अधिकारी ने 13 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार उनकी बेटी पूर्व में जिस बैंक में कार्यरत थी, वहीं विशाल म्यूचुअल फंड के काम से आता था। बैंक आने के क्रम में विशाल ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया।

अप्रैल 2019 से ही विशाल उनकी बेटी के मोबाइल पर गंदी-गंदी बातें एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मैसेज करने लगा। तंग आकर बेटी ने मोबाइल नंबर बंद करवा दिया। इसके बाद भी विशाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। विशाल बेटी के साथ काम करने वाले अन्य साथियों के मोबाइल पर बेटी को लेकर गंदी बातें एवं जाति सूचक बाते पोस्ट करने लगा। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने विशाल को धनबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
