Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

माता वैष्णो देवी मंदिर की 29 वीं वर्षगांठ पर भगवती जागरण का आयोजन

भक्ति गीत व संगीत पर रातभर झूमे श्रद्धालु

रामगढ़ News lens: माता वैष्णो देवी मंदिर की 29 वीं वर्षगांठ पर सोमवार की रात पंजाबी हिंदू बिरादरी व माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय झंडा चौक स्थित तहसील कार्यालय मैदान में माता रानी का भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी सुशीला देवी ने विधिवत पूजन कर किया। इससे पूर्व माता वैष्णो देवी मंदिर से अखंड प्रज्वलित माता की ज्योत को जयकारा लगाते हुए मुख्य यजमान नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता सपत्नीक सुशीला देवी की अगुवाई में तहसील कार्यालय मैदान जागरण स्थल पर ले जाया गया। उनके पीछे मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरत चंद्र वासुदेवा, सचिव महेश मारवाह, पंडित लीलाधर शर्मा, राजेश पांडेय सहित दर्जनों श्रद्धालु जागरण स्थल पर पहुंचे।

भगवती जागरण का शुभारंभ जागरण मंडली के सरोज कुमार लक्खा ने गणेश वंदना आदि गणेश मनाइए मन चाहा वर पाइए का गुणगान कर किया। इसके बाद मंडली की गायिका श्वेता कुमारी ने मां वेदों ने जो तेरी महिमा कही है सही है सही है सही, पर्वत पर डेरा है मां बड़ा जलवा तेरा है, हम तेरे लाल है मां लगा लो गले, लेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगाली तेरी आरती उतारु भोली मां के अलावे हृदयस्पर्शी भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को देर रात तक झुमने पर मजबूर कर दिया। जागरण स्थल पर सारा वातावरण भक्तिमय हो गया और चारों ओर माता शेरावाली के जयकारे गूंजने लगे।

मुख्य गायक सरोज कुमार लक्खा ने बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी, चलो बुलावा आया है माता ने पुकारा है, आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा आदि भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुरत चंद्र वासुदेवा, सचिव महेश मारवाह ने जागरण मंडली के सभी सदस्यों को माता रानी की चुन्नी ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंत में तारा रानी की कथा सुनाई गई तथा मुख्य यजमान से माता रानी की आरती कर जागरण का समापन किया गया। जागरण को सफल बनाने में पंजाबी हिंदू बिरादरी, माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट, पंजाबी हिन्दू युवक संघ, पंजाबी हिन्दू महिला समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
भंडारा आज


झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर का 29 वां वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर बीते 30 जनवरी से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान बुधवार (5 फरवरी) को मंदिर परिसर में आयोजित माता वैष्णो देवी के अटूट भंडारा, कंजक पूजन तथा पूर्णाहूति के साथ संपन्न होगा। मंदिर के वार्षिकोत्सव पर होने वाले इस भंडारे में लगभग 15 हजार श्रद्धालु माता का प्रसाद ग्रहण करने मंदिर परिसर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर मंदिर ट्रस्ट व्यापक इंतजाम किया है।