Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Thalaivi एक्ट्रेस कंगना रनोट का बयान, ‘साउथ इंडस्ट्री में भी नेपोटिज़्म है पर यहां आउटसाइडर्स को परेशान नहीं किया जाता’

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर मुद्दे पर बढ़चढ़कर बोलती हैं। फिर चाहें वो मुद्दा देश से जुड़ा हो या इंडस्ट्री से। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के मुद्दा बड़े ज़ोर शोर से उठाया था। कंगना का मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुले तौर पर नेपोटिज़्म चलता है। इस वजह से उन्होंने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर को जमकर ट्रोल भी किया था। अब एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बयान दिया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्रो को लेकर कंगना का कहना है कि नेपोटिज्म यहां भी चलता है, लेकिन यहां खुले दिल से आउटसाइडर्स का स्वागत किया जाता है। यहां आउटसाइडर्स को परेशान नहीं किया जाता है।

23 मार्च को थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने कहा, ‘साउथ इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म चलता है, लेकिन यहां लोग आउटसाइडर्स को परेशान नहीं करते। यहां नेपोटिज़्म है लेकिन गैंगिज्म़ और ग्रुपिज़्म नहीं है। यहां लोग आउडसाइडर्स का स्वागत करते हैं’। आपको बता दें किं कंगना रनोट की फिल्म ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री रहीं, तमिल सिनेमा की लीजेंड्री एक्ट्रेस जे जयललिता के जीवन पर आधारित है। जयललीता की बायोपिक में कंगना रनोट ही लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा तमिल, तेलुगू और हिंदी।

थलाइवी को एएल विजय ने निर्देशित किया है। फ़िल्म की पटकथा बाहुबली सीरीज़ लिखने वाले वेटरन फ़िल्म राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जिन्होंने कंगना की फ़िल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी का लेखन भी किया था। थलाइवी का

निर्माण विष्णु वर्द्धन इंदूरी और शैलेष आर सिंह ने किया है। थलाइवी 23 अप्रैल को रिलीज़ की जा रही है। इस फिल्म के अलावा कंगना ‘तेजस’ में भी नज़र आने वाली हैं। अभी इस फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है।