Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

Google Assistant के ये हैं वो गुप्त फीचर, आपको भी नहीं होगी इनकी जानकारी

नई दिल्ली। Google असिस्टेंट के आने से लोगों की जिन्दगी काफी आसान हो गई है। अब लोग इस तकनीक के माध्यम से टाइप नहीं बल्कि बोलकर किसी भी चीज की जानकारी हासिल कर लेते हैं। जाहिर है आप भी गूगल असिस्टेंट का उपयोग करते होंगे। आपसे पूछा जाए कि आप गूगल असिस्टेंट के फीचर के बारे में कितना जानते हैं, तो आप इस बात का शायद ही जवाब दे पाएंगे। आज हम आपको यहां गूगल असिस्टेंट के कुछ चुनिंदा फीचर के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा।

Google Assistant लेंस

गूगल असिस्टेंट का यह फीचर बेहद खास है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी ऑब्जेक्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को गूगल असिस्टेंट में जाकर गूगल असिस्टेंट लेंस की कमांड देनी होगी और उसके बाद डिवाइस का कैमरा ओपन हो जाएगा। अब कैमरा को उस ऑब्जेक्ट की तरफ प्वाइंट करें, जिसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। फोन की स्क्रीन पर ब्लैक कलर के डॉट दिखाई देने लगेंगे। इसका मतलब है कि यह फीचर ऑब्जेक्ट को एनालाइस कर रहा है। कुछ सेकेंड के बाद यूजर्स को उस ऑब्जेक्ट से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

Google Interpreter मोड

गूगल असिस्टेंट के इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भाषा को ट्रांसलेट कर सकते हैं। इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को गूगल असिस्टेंट में Google Interpreter Mode की कमांड देनी होगी और उसके बाद ट्रांसलेटर बॉक्स ओपन हो जाएगा। यहां यूजर्स किसी भी भाषा का अनुवाद कर सकेंगे।

आपके लिए Google Assistant पढ़ेगा खबर

यदि यूजर्स गूगल असिस्टेंट से खबर सुनना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले गूगल असिस्टेंट ओपन करना होगा। अब गुड मॉर्निंग कमांड देनी होगी और इसके बाद गूगल असिस्टेंट शहर की मौसम से लेकर देश की ताजा खबरें तक पढ़कर सुनाने लगेगा।

कोविड 19 को लेकर रिलीज किया गया था अपडेट 

Google ने पिछले साल कोविड 19 से जुड़े नए अपडेट को जारी कर दिया था। साथ ही Google Assistant Dirving मोड को भी जारी करने का ऐलान किया था। Google के नए अपडेट के आने से एंड्राइड और iOS यूजर को कोडिव-19 से जुड़ी सटीक और रियर टाइम इन्फॉर्मेंशन मिलेगी। मतलब अगर आप वीकेंड में बाहर निकल रहे हैं, तो Google Map से पहले ही पता लगा सकेंगे कि किस पब्लिक प्लेस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस और ट्रेन में ज्यादा भीड़भाड़ है।