Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

असम में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस का बदरुद्दीन के साथ गठबंधन अवसरवाद पर है आधारित

गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा असम के बिस्वनाथ चारली में एक जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 2006 में पूर्व सीएम तरुण गोगोई ने कहा था कि बदरुद्दीन कौन हैं। आज वही कांग्रेस बदरुद्दीन के साथ चल रही है। ये है कांग्रेस की राजनीति। इनका गठबंधन अवसरवाद पर आधारित है। वहीं, अब राहुल गांधी कहते हैं बदरुद्दीन असम की छवि हैं। उन्होंने कहा कि असम की छवि गोपीनाथ बोरदोलोई, भूपेन हजारिका और शंकरदेव से बनी है, जो कि ये सभी असम के  सांस्कृतिक क्रांतिकारी महापुरुष हैं।

इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘गोपीनाथ बोरदोलोई को 1999 में भारत रत्न प्राप्त करने के लिए अटल जी की सरकार का इंतजार करना पड़ा। 2019 में भूपेन हजारिका को मोदी सरकार के तहत सम्मान मिला। ऐसा करके अटल जी और मोदी जी ने असम की संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट किया। महापुरुषों को सम्मान देने में कांग्रेस ने कोई ध्यान नहीं दिया।’

असम में घुसपैठ को रोकने के लिए डिजिटल तरीके से शुरू किया गया सर्विलांस

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने असम में घुसपैठ को रोकने के लिए डिजिटल तरीके से सर्विलांस शुरु किया, राज्य में फौज व अर्ध सैनिक बलों की गश्त बढ़ाई गई है। गरीब लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए पट्टे दिए गए हैं।

अपना-पराया छोड़कर असम के हित में करें वोटिंग: जेपी नड्डा

जनसभा में लोगों की भीड़ देखते हुए नड्डा ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि आज महिला शक्ति यहां बड़ी संख्या में उपस्थित है। जहां मातृशक्ति चल पड़ती है, उसकी विजय सुनिश्चित होती है। कई बार लोग चुनाव में विभिन्न तरह के प्रलोभन देते हैं। अपने और पराये का भेद करते हैं। लेकिन ये चुनाव मुद्दों का चुनाव है, ये चुनाव असम की बढ़ती विकास की कहानी को और आगे बढ़ाने का है। इसलिए अपना-पराया छोड़कर असम के हित में वोटिंग करना है।