हाता – चाइबासा मुख्य मार्ग हेंसल छोटानागपुर कॉलेज के समीप सड़क दुघर्टना में युवक घायल
Newslens: राजनगर प्रखंड के हाता चाइबासा मुख्य मार्ग में छोटा नागपुर कॉलेज हेंसल के समिप सड़क दुर्घटना में युवक झंटू महतो बुरी तरह घायल हो गया।
बताया जा रहा है घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है सरायकेला के नारायण पुर गांव का रहने वाला झंटू महतो जो किसी काम से हाता गये थे।और हाता से अपने घर मोटरसाइकिल से लौटने के क्रम में हेंसल के छोटानागपुर कॉलेज के समीप किसी अज्ञात वाहन से टकरा जाने पर अपनी मोटरसाइकिल से गिर पड़ा।वहीं स्थानीय लोगों ने घायल झंटू महतो को 108 एंबुलेंस के माध्यम से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए घायल को एमजीएम रेफर कर दिया। वहीं बताया गया घायल के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है।और सर के पिछले हिस्से में खरोंचें लगी है