Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

मुंबई इंडियंस से जुड़े इस खास शख्स ने IPL 2021 से पहले बताई टीम की रणनीति

नई दिल्ली। IPL 2021 से पहले मुंबई इंडियंस ने टैलेंट स्काउट के तौर पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को अपने साथ जोड़ा है। अब पार्थिव पटेल ने टीम की उस रणनीति के बारे में खुलासा किया है, जिससे पिछले साल टीम जूझ रही थी। पार्थिव पटेल ने ये भी बताया है कि चेन्नई और दिल्ली की धीमी और नीची रहती गेंदों वाली पिचों पर मुंबई इंडियंस के स्पिनर किस तरह फायदा उठाएंगे, क्योंकि पहले 9 मुकाबले टीम को दिल्ली औऱ चेन्नई में खेलने हैं।

मुंबई इंडियंस अपने पहले 9 मुकाबले चेन्नई और दिल्ली के स्लो एंड लो ट्रैक पर खेलेगी। इस पर स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बात करते हुए पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह मुंबई इंडियंस के लिए नुकसान की बात है, क्योंकि, अगर आप पिछले साल के मुंबई इंडियंस टीम को देखते हैं, तो केवल एक चीज थी जिसे हर कोई नोटिस कर सकता था – उनके पास एक अनुभवी स्पिनर नहीं था। उनके पास क्रुनाल पांड्या और राहुल चाहर हैं, लेकिन उन्हें किसी अनुभवी की जरूरत थी और यही मुंबई इंडियंस ने इस नीलामी में किया।”

मुंबई इंडियंस के लिए आइपीएल खेल चुके पार्थिव पटेल ने बताया, “उन्हें आइपीएल के बहुत अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला मिले हैं। वह जानते हैं कि चेन्नई के विकेटों पर या धीमी और नीची रहती गेंदों वाले विकेटों पर कैसे गेंदबाजी की जाती है। इसलिए, मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस ने सभी आधारों को कवर किया है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे कहां खेल रहे हैं इसलिए यह नुकसान नहीं होगा।”

पटेल ने ये भी कहा है कि यही कारण है कि चैंपियन क्या कर सकते हैं, एक टूर्नामेंट जीतने के बाद भी वे कोशिश करते हैं और हर खाली जगह को भरते हैं और ठीक ऐसा ही मुंबई इंडियंस ने भी किया है। मुंबई इंडियंस पांच बार की आइपीएल विजेता है और मौजूदा समय में भी चैंपियन है, क्योंकि पिछले साल यूएई की सरजमीं पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को भी दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने जीता था।