Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

इन दोनों बल्लेबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ T20I में बतौर ओपनर वीवीएस लक्ष्मण ने चुना, धवन नहीं हैं उनकी पसंद

मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय ओपनर बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना। उन्होंने शिखर धवन की जगह केएल राहुल तो तरजीह दी और इन दोनों के नाम पर अपनी सहमति जताई। वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक शिखऱ धवन अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बैकअप ओपनर बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वनडे व टी20 में शिखर धवन ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की थी और अब रोहित की वापसी हो चुकी है ऐसे में शिखर धवन को शायद इंतजार करना पड़े। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि, ये एक बड़ा ही पेचीदा सवाल है कि, टीम में रोहित के अलावा दूसरे ओपनर के तौर पर किसे शामिल किया जाए। रोहित की वापसी के बाद वो फिक्स हैं, लेकिन दूसरे ओपनर के तौर पर मैं केएल राहुल के साथ जाउंगा क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों और साल में इस पोजिशन पर भारत के लिए सफेद गेंद के क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

वहीं उन्होंने कहा कि, शिखर धवन के लिए आइपीएल काफी अच्छा बीता था और उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम के लिए शतक भी लगाए थे। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने दिल्ली के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल बतौर ओपनर ज्यादा बेहतर हैं और उन्हें बैक किए जाने की जरूरत है। वहीं तीसरे ओपनर के तौर पर अनुभवी शिखर धवन को टीम में रखा जाना चाहिए क्योंकि अगर रोहित व केएल में से कोई इंजर्ड होता है तो धवन उनकी जगह पर आ सकें। आपको बता दें कि भारत व इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।