Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

पुडुचेरी में उप राज्यपाल के सलाहकार होंगे वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी माहेश्वरी और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी चंद्रमौली

नई दिल्ली। सीआरपीएफ के रिटायर हो रहे महानिदेशक एपी माहेश्वरी और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव सी चंद्रमौली को पुडुचेरी के उप राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

किरण बेदी को हटाए जाने के बाद तेलंगाना की राज्यपाल को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी के उप राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले तत्कालीन उप राज्यपाल किरण बेदी को राष्ट्रपति ने उनके पद से हटा दिया था।

माहेश्वरी 28 फरवरी को सीआरपीएफ के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होंगे

माहेश्वरी 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं। वे 28 फरवरी को सीआरपीएफ के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। चंद्रमौली 1985 बैच के तमिलनाडु कैडर के आइएएस अधिकारी हैं। वे पिछले साल सितंबर में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे

प्रशासनिक अड़चनों को लेकर मुख्यमंत्री नारायणसामी और किरण बेदी में विवाद चल रहा था

ज्ञात हो कि प्रशासनिक अड़चनों को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और किरण बेदी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने पिछले दिनों नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। उन्‍होंने राष्ट्रपति से मिलकर लेफ्टिनेंट गर्वनर किरण बेदी को वापस बुलाने की याचिका सौंपी थी।