Logo
ब्रेकिंग
AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का...

अब आपके नवजात बच्चे की संपूर्ण देखभाल और इलाज #रामगढ़ के सदर अस्पताल में होगी

क्योंकि बच्चों के बेहतर इलाज के लिए नवजात शिशु केन्द्र का आज डीसी ने शुभारंभ कर दिया है

अब आपके नवजात बच्चे की संपूर्ण देखभाल और इलाज #रामगढ़ के सदर अस्पताल में होगी

क्योंकि बच्चों के बेहतर इलाज के लिए नवजात शिशु केन्द्र का आज डीसी ने शुभारंभ कर दिया है

इस यूनिट में 24×7 की सेवा सुनिश्चित करने के लिए तीन शिशु विशेषज्ञ एवं एमबीबीएस चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

न्यू बोर्न केयर, मां और नवजात बच्चे का पूरा ख्याल रखने का कम्पलीट सेट अप

न्यू बोर्न केयर यूनिट में एक बार में 12 नवजात बच्चों को रखने की सुविधा उपलब्ध है ।

रामगढ़ : सदर अस्पताल परिसर रामगढ़ में बच्चों के बेहतर इलाज और देखरेख के लिए नवजात शिशु केन्द्र का उद्घाटन आज जिला उपायुक्त श्री संदीप सिंह के द्वारा किया गया। अब सदर अस्पताल में शिशु का बेहतर ढंग से इलाज हो पाएगा।

मौके पर मौजूद उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाने के साथ नवजात बच्चों में जॉन्डिस के इलाज के लिए बेबी केयर की अत्याधुनिक सुविधा रामगढ़ सदर अस्पताल में भी मिलेगी। ये ऐसा वार्ड है जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों को कैसे स्वस्थ रखें और कैसे नवजात बच्चे की देखभाल करें से संबंधित व्यवस्था रहेगी। एक तरह से मां और नवजात बच्चे का पूरा ख्याल रखने का पूरा सेट अप है। यह पूरी यूनिट बच्चे और बच्चे की मां के लिए समर्पित है।

नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को रोकने और सही इलाज देने के लिए ही नवजात शिशु केन्द्र बनाया गया है। इस न्यू बोर्न केयर यूनिट में एक बार में 12 नवजात बच्चों को रखने की सुविधा उपलब्ध है । इसके साथ ही 24×7 की सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य तीन शिशु विशेषज्ञ एवं एमबीबीएस चिकित्सक की केंद्र पर प्रतिनियुक्ति की गई है।

गौरतलब हो कि सदर अस्पताल स्थित स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध है। वैसे बच्चे जिनका जन्म के वक्त वजन कम हो, सांस लेने में तकलीफ हो, समय के पहले जन्मे बच्चों, जॉन्डिस से ग्रसित बच्चो आदि को उपचार हेतु स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में रखा जाएगा। कुल मिलाकर यहां नवजात बच्चे की पूरी देखभाल हो सकेगी। एक अच्छी सुविधा रामगढ़ जिले में शुरू हुई है। इसका पूरा फायदा लोगों को मिलेगा।