Logo
ब्रेकिंग
AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का...

Ramgarhखाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लाकड़ा द्वारा चलाया गया जांच अभियान

रामगढ़: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रामगढ़ डॉक्टर श्वेता अमृता लाकड़ा द्वारा तीन दिवसीय 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक रामगढ़ शहर अंतर्गत विभिन्न होटलों, ढाबों एवं मिठाई दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान पटेल चौक एवं कैथा के क्षेत्र में आने वाले बनारसी होटल, सत्कार होटल, सुरेंद्र लाइन होटल, विश्वकर्मा लाइन होटल से पनीर के सैंपल लिए गए।

इसके साथ ही कोठार के आसपास के कई मिठाई दुकानों से भी मिठाइयों के सैंपल लिए गए लिए गए। सभी सैम्पलों को स्टेट फूड लैबोरेट्री में जांच हेतु भेज दिया गया है एवं रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और रंगे हुए मिठाई खासकर लड्डू अथवा जलेबी खरीदते समय दुकानदार से इस्तेमाल किए गए रंग को दिखाने की मांग करें। कामधेनु छाप का रंग इंडस्ट्रियल यूज़ के लिए है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने अगले 1 साल के लिए पान मसालों के भंडारण एवं क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। इसकी जानकारी होने पर खाद्य सुरक्षा के अनुमंडल कार्यालय को कोई भी व्यक्ति सूचित कर सकता हैं।