पूर्वी चम्पारण में कोरोना वायरस की जांच को लेकर संदिग्ध मरीज को सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
सीएस के अनुसार पैनिक होने की जरूरत नहीं।
पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी में कोरोना का एक और संदिग्ध पेसेंट आया सदर अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर किया गया रेफर। नाइजेरिया से लौटा था केसरिया।बुखार का सिंटम देख सदर अस्पताल में पहुँचा था संदिग्ध मरीज । सीएस के अनुसार पैनिक होने की जरूरत नही,मोतिहारी में अभी तक कोई भी नही हुआ है कोरोना से पीड़ित।
वही कोरोना वायरस के संदिग्ध का सदर अस्पताल में प्राथमिक जाँच के बाद एम्बुलेंस से मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में भेजा गया है। संदिग्ध केसरिया थाना के मझार गाँव का रहने वाला है एक मार्च को नाइजेरिया से लौटा है। सर में चक्कर, बेचैनी , बुखार और साँस फूलने के परेशानी के बाद परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुँचे थे।