Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

पारस छाबड़ा ने अब तक क्यों नहीं हटवाया आकांक्षा पुरी के नाम का टैटू? खुद बताई सच्चाई

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ के रनरअप पारस छाबड़ा शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में हैं। पारस इस वक्त कलर्स के नए शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहे हैं इसी बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर  उनका एक बयान आया है। न्यूज 18 से बातचीत में पारस ने बताया कि ‘बिग बॉस 13’ से निकलने के बाद आकांक्षा ने उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन अगले ही दिन से वो ‘मुझसे शादी करोगे’ की शूटिंग के बिज़ी हो गए इसलिए उन्होंने आकांक्षा से कोई बात नहीं की।

पारस ने कहा, ‘आकांक्षा ने मुझसे बात करने की कोशिश की थी, लेकिन मैं बहुत बिज़ी था, वैसे भी अब मैं उससे कोई बात नहीं करना चाहता। अब कुछ भी क्लेरिफाई करने का कोई मतलब नहीं है इसलिए अच्छा है हम ब्रेक-अप कर लें। मैं उसका टैटू भी रिमूव करवाना चाहता हूं लेकिन शो में बिजी होन की वजह से मुझे टाइम नहीं मिल रहा है’।

पारस ने ये भी बताया कि उनके और आकांक्षा के बीच बिग बॉस में जाने से पहले ही खटपट चल रही थी। उनका रिश्ता बुरे दौर से गुज़र रहा था तो आज नहीं तो कल ब्रेकअप होना ही था। पारस ने बताया, ‘जब मुझे बिग बॉस 13 से ऑफर आया था उस दौरान लड़ाई में आकांक्षा ने कहा था कि अब मुझे शो मिल गया है इसलिए मैं उसे छोड़ दूंगा। क्योंकि मैं शो में जा रहा था इसलिए मैंने उस वक्त ब्रेकअप करना ठीक नहीं समझा और मैंने रिश्ते को जारी रखा। हालांक मैंने उससे कहा था कि अगर मुझे वहां कोई अच्छी लड़की मिली तो मैं मूव ऑन कर लूंगा’।