Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

शेयर बाजार में तेजी, 267 अंक चढ़ा सेंसेक्स व निफ्टी में भी उछाल

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स वीरवार को 267.20 अंक की तेजी के साथ 38,676.68 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.75 अंक की तेजी के साथ 11335.75 अंक के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों का यह रहा हाल
वीरवार को वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टीस, गेल, टाटा स्टील, सन फार्मा, यूपीएल, अडाणी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प हरे निशान पर खुले। वहीं इंफ्राटेल, यस बैंक, जी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एम एंड एम, सिप्ला और एचडीएफसी लाल निशान पर खुले। जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 251.40 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं टाटा स्टील का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 387.40 रुपये के स्तर पर खुला।

लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार 
बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 214.22 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के बाद 38,409.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 49.10 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के बाद 11,254.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख
वैश्विक शेयर बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख रहा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बावजूद वॉल स्ट्रीट में गिरावट आई। लंदन बाजार की शुरुआत कमजोर रही, जबकि जर्मनी के बाजार में बढ़त रही। चीन का शंघाई लाभ में रहा, सिडनी और हांगकांग के बाजारों में गिरावट रही। जापान के तोक्यो बाजार में मामूली बदलाव हुआ। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 2.2 प्रतिशत तक चढ़ गया। दुनिया के सात प्रमुख औद्योगिकीकृत देशों समूह द्वारा मंगलवार को वैश्विक अर्थव्यवस्था को समर्थन की घोषणा की गई, लेकिन बाजार इसको लेकर उत्साहित नहीं थे।