Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

रांची में फिर भड़की आग, मंदिर में गंदगी फेंकने पर बवाल; सड़क पर उतरे सैंड़कों आक्रोशित

रांची। Ranchi Violence राजधानी रांची में एक बार फिर बवाल हुआ है। सैंकड़ों लोग सड़क पर उतरकर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। हरमू इलाके के इमली चौक के पास मंगलवार को एक मंदिर में गंदा फेंकने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पूरी तरह पुलिस की नियंत्रण में बताया गया है। फिलहाल मंदिर को प्रशासन द्वारा साफ करवाया जा रहा है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए चौक पर सड़क जाम व आगजनी की गई है।

इधर मंदिर में गंदगी फेंकने की खबर फैलते ही हंगामा शुरू हो गया। इन लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की। हालांकि कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग मान गए और सड़क जाम हटा लिया। बताया गया है कि मंदिर की सीसीटीवी में गंदगी फेंकने की पूरी घटना कैद हुई है। पुलिस गंदा फेंकने वाले की पहचान कर रही है।

हंगामा और बिगड़े हालात को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी बना दिया गया है। मंदिर के समीप हटिया एएसपी विनीत कुमार कैंप कर रहे हैं। सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल, सीसीआर डीएसपी विकास आनंद लागुरी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।