Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

कश्मीर में लश्कर तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए इस आतंकी का नाम वकील अहमद है। सुरक्षाबलों ने इससे हथियार भी बरामद किए हैं। इस आतंकी की पहचान दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के पजलपोरा गांव के निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है। वहीं इसके साथ तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

इलाज कराने आया था अस्पताल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के निवासी वकील अहमद भट को शहर में स्थित हड्डियों और जोड़ों के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि भट अस्पताल में उपचार के लिए आया था और दो महिलाएं और एक पुरुष उसके साथ थे। बिजबेहरा निवासी वकील पिछले साल 27 सितंबर को लापता होने के बाद कथित तौर पर लश्कर में शामिल हो गया था।  सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी पास से दो पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया। चारों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

हाल में ही बिजबेहरा में  2 आतंकी हुए थे ढेर 

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के बिजबेहरा में लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया था। तलाशी अभियान के दौरान बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई थी, जिसमें लश्कर के दो आतंकी ढेर हो गए थे।