दंगा प्रभावित इलाकों में जाएगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, सोनिया गांधी ने बनाई टीम
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है जो प्रभावित इलाके उत्तर पूर्वी दिल्ली में जाएंगे और उन्हें वहां के हालात का विस्तृत ब्यौरा देंगे। दौरा करने के लिए गठित प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik), AICC के दिल्ली इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल (Shaktisinh Gohil), हरियाणा PCC चीफ कुमारी शैलजा, पूर्व सांसद तारिक अनवर और महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव शामिल हैं। दिल्ली के सांप्रदायिक दंगे में मौत का आंकड़ा 39 तक पहुंच गया है।
हिंसा मामले को लेकर केंद्र सरकार पर कांग्रेस निशाना साध रही है। इस हिंसा में 42 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हैं। गुरुवार को सोनिया गांधी की अगुवाई में एक पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए एक मेमोरेंडम पेश किया है।कांग्रेस ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर हिंसा के दौरान मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाया।इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हिंसा प्रभावित जाफराबाद इलाके का दौरा किया।