दिल्ली में पिछले 36 घंटे में नहीं हुई कोई बड़ी घटना, आज धारा-144 में 10 घंटे की ढील: अमित शाह
नई दिल्लीः गृह मंत्रालय ने गुरुवार रात कहा कि पिछले 36 घंटे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। साथ ही उन्होंने कहा कि हालात में सुधार देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा में शुक्रवार को कुल 10 घंटे की ढील दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने देर रात यह बयान जारी किया। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों और आला पुलिस अफसरों के साथ बैठक में राजधानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के हालात का जायजा लिया।