Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

भारत दौरे से पहले बोले ट्रंप- मोदी बहुत पसंद, मगर अभी नहीं होगी कोई बड़ी ट्रेड डील

ट्रंप ने ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार दोपहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे के लिए काफी उत्साहित हैं लेकिन उससे पहले उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि वे दौरे के दौरान फिलहाल भारत से कोई बड़ा व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील लेकिन सही समय आने पर। ट्रंप ने कहा कि शायद चुनावों से पहले यह बड़ी डील हो, पर भारत के साथ डील होगी जरूर।

ट्रंप ने ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में मंगलवार दोपहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं। लेकिन मैं इस बड़े समझौते को बाद के लिए बचा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि यह नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बड़ा समझौता करने जा रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहा है लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं।

बता दें कि ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आने वाले हैं। यह ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पहली भारत यात्रा है।  अमेरिकी राष्ट्रपति कहा कि एयरपोर्ट से स्टेडियम तक उनके स्वागत में 7 मिलियन (70 लाख) लोग आएंगे तो मजा आएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। और यह स्टेडियम, मैं जानता हूं कि अभी बन रहा है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। यह काफी उत्साहजनक होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे।