Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

जामिया हिंसा: लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर लाठी बरसाते दिखे पुलिसकर्मी, VIDEO आया सामने

वहीं इस वीडियो पर दिल्ली स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) प्रवीर रंजन ने कहा कि हमने जामिया के विडियो का संज्ञान लिया है

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले साल 15 दिसंबर को हुए बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (Jamia Coordination Committee) ने जारी किया है। 15 दिसंबर को छात्रों ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस जामिया की लाइब्रेरी के अंदर घुसी थी और छात्रों को बुरी तरह से पीटा था अब दो महीने बाद उस घटना सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जामिया की ओल्ड में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। तभी अचानक पुलिस अंदर घुसती है और लाइब्रेरी के अंदर पढ़ रहे छात्रों को बुरी तरह पीटने लगती है। छात्र बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इस घटना में बड़ी तादाद में छात्र घायल हुए थे। पुलिस की पिटाई में एक छात्र की आंख भी खराब हो गई थी। वहीं अब तक लाइब्रेरी खुल नहीं पाई है। JCC ने इस वीडियो पर कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस बल राज्य प्रायोजित हिंसा को अंजाम दे रही है। जामिया के छात्र अपने एग्जाम की तैयारी रीडिंग हॉल में कर रहे थे लेकिन तभी पुलिस ने उनसे बर्बरता की।

वहीं इस वीडियो पर दिल्ली स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) प्रवीर रंजन ने कहा कि हमने जामिया के विडियो का संज्ञान लिया है, इसकी जांच की जाएगी। क्राइम ब्रांच पहले ही इस मामले की गहन जांच कर रही है। यहां आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। 15 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस जबरन यूनिवर्सिटी के अंदर घुसी और छात्रों को बेरहमी से पीटा। इस मामले में जामिया प्रशासन की ओर से पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।