Logo
ब्रेकिंग
पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न

स्मार्ट इन्वेस्टर बन करें बेहतर निवेश

आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के नीरज कुमार व वित्तीय योजना के प्रमुख विशेषज्ञ नीरज वर्मा निवेश से जुड़ी जरूरतों, निवेश योजनाओं जैसे विषयों पर जानकारी देंगे।

जमशेदपुर। आर्थिक रूप से सुदृढ़, खुशहाल और उज्ज्वल भविष्य के लिए सही समय पर सुरक्षित निवेश करने की जरूरत होती है। इसके लिए सही बजट बनाकर तथा योजना के साथ काम करना होता है। लोगों के आय के साधन सीमित होते हैं।

इसलिए सही दिशा में कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए तो आप भी आर्थिक रूप से संपन्न और खुशहाल भविष्य की कामना कर सकते हैं। आपको इसकी योजना बनाने में आइसीआइसीआइ और दैनिक जागरण मदद करेंगे। इसके लिए स्मार्ट इन्वेस्टर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन 16 फरवरी को जमशेदपुर के होटल साईं रिजेंसी, एसएनपी एरिया आमबगान साकची (धालभूम मैदान के पास) शाम पांच बजे से होगा। इसमें वित्तीय क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ निवेश की जरूरतों, निवेश की योजनाओं तथा म्यूचुअल फंड जैसे विषयों पर जानकारी देंगे। इसके साथ ही आप इनसे इन्वेस्टमेंट संबंधित अपनी समस्याओं पर सवाल भी पूछ सकते हैं तथा सलाह ले सकते हैं।

क्यों जरूरी है इन्वेस्टमेंट

इन्वेस्टमेंट आर्थिक रूप से सुदृढ़, खुशहाल और उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूरी है। यदि हम सही समय पर सही बजट और सही योजना के साथ काम करेंगे तो भविष्य में होने वाली आर्थिक परेशानियों से बचा जा सकता है। कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें निवेश करना होता है मगर समझ नहीं पाते कि उनके क्या जरूरी है। इसके साथ ही वो निकट भविष्य की अपनी जरूरतों को भी नहीं देख पाते।

कार्यक्रम में आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के नीरज कुमार व वित्तीय योजना के प्रमुख विशेषज्ञ नीरज वर्मा निवेश से जुड़ी जरूरतों, निवेश योजनाओं जैसे विषयों पर जानकारी देंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 9654655333 पर मिस्ड कॉल देकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। वहीं अधिक जानकारी के लिए 8576974189 पर संपर्क किया जा सकता है।