Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

UAE में पत्नी को आग से बचाते 90 फीसदी झुलसा भारतीय

अनिल की रिश्तेदार जूली के अनुसार  उसकी हालत बहुत नाजुक है। हम सभी उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात में अपने घर में आग लगने के बाद पत्नी को बचाने की कोशिश करते हुए 32 साल का एक भारतीय  90 प्रतिशत तक झुलस गया । अब वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है। खलीज टाइम्स की एक खबर में एक करीबी रिश्तेदार के हवाले से बताया गया है कि केरल का रहने वाला अनिल नाइनन बेहद नाजुक हालत में है और वह 90 फीसदी तक झुलस गया है।

अनिल की रिश्तेदार जूली के अनुसार  उसकी हालत बहुत नाजुक है। हम सभी उनके लिए दुआ कर रहे हैं।” बहरहाल, अनिल की पत्नी की हालत स्थिर है। रिश्तेदार ने कहा, ‘‘वह ठीक है। वह केवल 10 प्रतिशत तक झुलसी है और जख्मों से उबर रही है।” खबर के अनुसार, यह घटना सोमवार को हुई जब UAE में उम्म अल कुवैन शहर में एक अपार्टमेंट के गलियारे में लगे बिजली के बक्से में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अनिल अपनी पत्नी नीनू को बचाने की कोशिश में झुलस गया।

रास अल खैमाह में सेंट थॉमस मार थोमा चर्च के विकार सोजन थॉमस ने अखबार को बताया कि दोनों को शेख खलीफा जनरल अस्पताल ले जाया गया और बाद में मंगलवार को अबू धाबी के मफराक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका चार साल का बेटा है। उन्होंने कहा पहले नीनू आग की चपेट में आई जब वह गलियारे में थी। बेडरूम में मौजूद अनिल अपनी पत्नी को बचाने के लिए भागा और आग की चपेट में आ गया।”