गुमला : रांची एनएच 23 हाईवे में नागफनी गांव के ग्रामीणों ने निजी कंपनी के काम कर रहे वाहनों को रोक दिया। ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि नागफनी गांव दोनों किनारो पर है लेकिन यहां सड़क के बनाने के क्रम में सड़क के दोनों ओर के ग्रामीणों के आवाजाही और संपर्क रुक जा रहा है। गुमला संवाददाता सुधांशु निधि द्वारा गांव के ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां पर एक पुलिया था जिससे होकर सड़क के एक ओर से दूसरी ओर बारिश का पानी बह कर निकल जाता था। अब जब हल्की सी बारिश हो गई है तो काफी मात्रा में जल जमाव हो गया है। ग्रामीणों का कहना है बरसात के दिनों में यह पानी बाढ़ का रूप लेकर हर एक व्यक्ति के घर में घुस जाएगा यहां पर पहले से पुलिया था इसको लेकर उन्होंने कितने बार रोड कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी से पुलिया निर्माण का मांग किया लेकिन यहां पर पुलिया ना देकर सीधा सड़क बना दिया जा रहा है वही दूसरे सबसे बड़े समस्या है कि लोगों को अपने जन्म मरण और हर तरह के पूजा पाठ के कार्यों के लिए दूसरी ओर जाना पड़ता है दूसरी और कोईल नदी है घाट है ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है l
ब्रेकिंग