Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका।

गुमला : रांची एनएच 23 हाईवे में नागफनी गांव के ग्रामीणों ने निजी कंपनी के काम कर रहे वाहनों को रोक दिया। ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि नागफनी गांव दोनों किनारो पर है लेकिन यहां सड़क के बनाने के क्रम में सड़क के दोनों ओर के ग्रामीणों के आवाजाही और संपर्क रुक जा रहा है। गुमला संवाददाता सुधांशु निधि द्वारा गांव के ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां पर एक पुलिया था जिससे होकर सड़क के एक ओर से दूसरी ओर बारिश का पानी बह कर निकल जाता था। अब जब हल्की सी बारिश हो गई है तो काफी मात्रा में जल जमाव हो गया है। ग्रामीणों का कहना है बरसात के दिनों में यह पानी बाढ़ का रूप लेकर हर एक व्यक्ति के घर में घुस जाएगा यहां पर पहले से पुलिया था इसको लेकर उन्होंने कितने बार रोड कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी से पुलिया निर्माण का मांग किया लेकिन यहां पर पुलिया ना देकर सीधा सड़क बना दिया जा रहा है वही दूसरे सबसे बड़े समस्या है कि लोगों को अपने जन्म मरण और हर तरह के पूजा पाठ के कार्यों के लिए दूसरी ओर जाना पड़ता है दूसरी और कोईल नदी है घाट है ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है l