Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

रामगढ़ : डीएवी बरकाकाना में राजस्थानी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति

भारत के सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए साल 1977 में स्पिक मौके संस्था की स्थापना हुई थी. स्पिक मौके झारखंड में चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पायलट प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान की लोक संस्कृति को प्रमुख कलाकारों के माध्यम प्रस्तुत कर रहा है.

इसी कड़ी में बुधवार को कलाकारों ने डीएवी बरकाकाना में लोक संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी. मौके पर डीएवी बरकाकाना के मासूम बच्चों ने रोजे खान और उनकी टीम को हरित पौधा और पुष्प प्रदान कर स्वागत किया. रोजे खान ने बताया कि वह पिछले 28 वर्षों से स्पिक मौके संस्था से जुड़े हुए हैं. भारत की खूबसूरत संस्कृति को जन-जन तक पंहुचाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं.

राजस्थान के लोक नृत्य और वाद्य यंत्रों को प्रस्तुत करने के लिए रोजे खान की टीम में सारंगी पर हुसैन खान, ढोलक पर बूटा खान, मूरचंग एवं करताल पर देबू खान, हारमोनियम पर फकीर खान, मंजीरा पर रूपनाथ कालबेलिया और गायक के रूप में शाहरुख खान-रोजे खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नृत्य की शानदार प्रस्तुति मोहिनी सीमा और प्रियंका कालबेलिया ने दी. सबसे पहले रोजे खान की टीम ने महाराज गजानन आओ जी गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद केसरिया बालमा पधारो म्हारे देश… लोकगीत पर विद्यालय के सभी बच्चे थिरक उठे. मोहनी कालबेलिया ने सर के ऊपर बेलिया और मुंह में तलवार पकड़कर तेरा वाली नृत्य प्रस्तुत किया.

आवश्यक सूचना यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से

दीपावली व धनतेरस के अवसर पर
दीपावली व धनतेरस के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिनांक 10.11.2023 से दिनांक 12.11.2023 तक ( 06.00 बजे पूर्वाह्न से रात्रि 12:00 बजे तक) रामगढ़ शहर में मालवाहक गाड़ी / ट्रक / टेम्पू के आवागमन को पूर्णतः बंद करते हुए रूट लाईन निम्न प्रकार परिवर्तित किया जाता है।*

1- कोई भी मालवाहक गाड़ी / ट्रक / टेम्पू / भारी वाहनों / सवारी गाड़ी इत्यादि को शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक और थाना चौक से लेकर शनिचरा हाट तक प्रवेश वर्जित रहेगा ।

2- कोई भी मालवाहक गाड़ी या ट्रक / बस / भारी वाहनों का पटेल चौक से कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक (भाया सुभाष चौक ) तथा कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक से पटेल चौक तक प्रवेश वर्जित रहेगा।

3- कोई भी मालवाहक गाड़ी / ट्रक / बस / भारी वाहनों का बरकाकाना से लेकर सुभाष चौक तक एवं सुभाष चौक से लेकर बरकाकाना तक प्रवेश वर्जित रहेगा ।