Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

CAA Protest March में पुलिस ने की जबरदस्त बैरिकेडिंग, आगे नहीं बढ़ पा रहे प्रदर्शनकारी

जामिया के प्रॉक्टर भी यहां पहुंचे हैं, वो प्रदर्शनकारियों से पीछे हटने की अपील कर रहे हैं। उनके साथ प्रोफेसर अजीम भी मौजूद हैं।

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया से संसद भवन तक मार्च निकाला जा रहा है। इस बीच संभावित बवाल के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation- DMRC) ने सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री बैन कर दी है। वहीं यूनिवर्सिटी में बैठे छात्रों और स्थानीय लोगों से मार्च में शामिल होने की अपील की जा रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है।

  • जामिया के प्रॉक्टर भी यहां पहुंचे हैं, वो प्रदर्शनकारियों से पीछे हटने की अपील कर रहे हैं। उनके साथ प्रोफेसर अजीम भी मौजूद हैं।
  • जंतर मंतर पर छात्र नेता उमर खालिद ने कहा कि 11 फरवरी को दिल्ली के चुनावी नतीजों से साफ हो जाएगा कि दिल्ली शाहीन बाग के साथ है या भाजपा के साथ। उन्होंने कहा कि एनपीआर का भी विरोध करने के लिए महिलाओं के आगे रहने की अपील की।
  • प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या ज्यादा होने के कारण महिला पुलिस कर्मियों को लाया गया है।
  • प्रदर्शनकारी होली फैमिली पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे हैं।
  • जामिया मार्च के दौरान सड़क पर फस गई एंबुलेंस। मोदी मिल और सर सी वी रमन मार्ग पर लगे जाम में एंबुलेंस फंसी रही।
  • प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जामिया से होली फैमिली की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी भारी फोर्स तैनात है।
  • सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी फोर्स  की गई है। दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन के पास तैनात किए गए हैं।
  • सीएए के खिलाफ जंतर-मंतर के बाहर भी प्रदर्शन हो रहा है। देखिए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करते लोग।
  • मार्च शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने होली फैमिली हॉस्पिटल की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है।
  • कर्नाटक में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। यहां भी लोग इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं।
  • विश्वविद्यालय परिसर में छात्र डफली और माइक अनाउंसमेंट के जरिए छात्रों से मार्च में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
  • मंडी हाउस से संसदप भवन तक छात्र मार्च निकाल रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ सीटिजन्स और नेशनल पॉप्यूलेशन रजिस्टर के खिलाफ यह मार्च निकाला जा रहा है।

  • विश्वविद्यालय के गेट संख्या 7 पर प्रदर्शनकारी जुटना शुरू हो चुके हैं। माइक से लगातार मार्च शुरू होने के घोषणा की जा रही है।