सीटेट 2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण टीचर्स एकैडमी के प्रियंका और कुमारी कंचन को कोचिंग परिवार ने दी बधाई
रामगढ़ : टीचर्स एकैडमी में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रियंका कुमारी और कुमारी कंचन टूई के सीटेट दिसंबर 2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर कोचिंग संस्थान द्वारा उन्हें बधाई दी गई l उन दोनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कोचिंग संस्थान के संचालक आशीष कुमार ने बताया की कैथा की प्रियंका कुमारी और अरगड्डा रोड, नईसराय की कुमारी कंचन टूई दोनों ने सीटेट दिसंबर 2021 की परीक्षा में सफलता हासिल की, जिससे कोचिंग परिवार में हर्ष है और कोचिंग संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर इन दोनों को सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित शिक्षक राहुल वर्मा, धीरज शर्मा, आकाश, प्रदीप, रिंकी, दिलीप, व विद्यार्थियों में रश्मी , पूजा, जितेंद्र, सोनू , संतोष, सूरज, सुमन, प्रीति ने बधाई दी।