Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

तिब्बत सीमा पर 1959 में 10 भारतीय पुलिस जवानों की शहादत की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है

वीर पुलिस जवानों के पराक्रम और बलिदानी को याद करते हुए मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

रामगढ़ : पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस केंद्र रामगढ़ मे पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारिय व कर्मियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर याद किया। पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने शस्त्र झुकाकर कर शहीदों को शोक सलामी दी गई। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस के उन सभी वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन किया गया। जिन्‍होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपना जीवन देश की खातिर बलिदान कर दिया।
आपको बता दे कि तिब्बत सीमा पर 1959 में 10 भारतीय पुलिस जवानों की शहादत की याद में इस दिन को हर साल पुलिस समृति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूरवीर जवान शहीद हो गए थे। तभी से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन बहादुर जवानों के बलिदान की याद में हर साल 21 अक्तूबर को पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है । स्मरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने आम लोगों की सुरक्षा व कर्तव्य के दौरान शहीद होकर सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे जांबाज शहीद पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को आज के दिन नमन है। ऐसे वीर सपूतों के लिए देश व झारखंड पुलिस को गर्व है।