कांग्रेस की महिला नेत्री ने महगाई के खिलाफ किया जन आक्रोश प्रदर्शन
कहा बहुत हुई महगाई की मार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार
बोकारो : बोकारो जिला अंतर्गत चास नगर निगम के चेक पोस्ट में काँग्रेस का जन आक्रोश प्रदर्शन देखने को मिला। जिसमें मुख्य रूप से उपस्तिथ डॉ परिंदा सिंह ने लकड़ी का चूल्हा जलाकर व थाली बजाकर अपना विरोध जताया।
View this post on Instagram
केंद्र सरकार की गलतियों को गिनाते हुए डॉ परिंदा सिंह ने बताया कि मोदी सरकार सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों अडानी ,अंबानी जैसे को देख रहे हैं, लेकिन गरीब और मिडिल क्लास के लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, महंगाई के बोझ में सबको दबा कर रखी हैं, अब जनता जाग चुकी है अब आने वाली चुनाव में जनता जवाब देने के लिए तैयार बैठी है, जनता की अब यही है पुकार
बहुत हुई महंगाई की मार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार