जमशेदपुर : झारखंड के मधुपुर में हुए उपचुनाव के ड्यूटी में गए जमशेदपुर के 350 पुलिस जवान और 350 के करीब ट्रेनिंग में गए जवान जब चुनाव की ड्यूटी ट्रेनिंग कर वापस जमशेदपुर लौटे इनमें से सिर्फ 21 लोगों को संक्रमित पाया गया कारण था सभी को दोनों डोज़ का covid का टीका लग चुका था
ऐसे में जमशेदपुर के सीनियर एसपी डॉ एम तमिल वानन का अनुरोध है कि हर लोग अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगाएं संक्रमण तो ना के बराबर होगा जो नुकसान भी हुआ वो ना के बराबर होगा । जिसका जीता जागता उदाहरण जमशेदपुर पुलिस है सभी 21 जवान घर में इलाज से ठीक हो गए है।