Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

महाराष्ट्र में इस साल पहली बार सामने आये 16 हजार से अधिक मामले, 50 संक्रमितों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र  में रविवार को कोरोना संक्रमण के  16,620 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के कारण 50 लोगों की मौत दर्ज की गई जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 52,861 तक  पहुंच गया है। बता दें कि पिछले दो दिनों में राज्‍य के दैनिक मामलों  की संख्‍या 15 हजार से ज्‍यादा थी जो रविवार को 16 हजार के पार पहुंच गई।

राज्‍य में  8,861 रोगियों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद राज्‍य में स्‍वस्‍थ पाये जाने मरीजों की संख्‍या बढ़कर  21,34,072 तक पहुंच गई है। राज्‍य में कोविड मरीजों की रिकवरी दर 92.21 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.28 प्रतिशत है। कुल 1,26,231 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। वर्तमान में, 5,83,713 लोग होम क्‍वारंटाइन में हैं जबकि  5,493 लोग संस्‍थागत क्‍वारंटाइन में हैं। रविवार को राज्‍य में 1,08,381 लोगों का परीक्षण किया गया। राज्‍य में अब तक कुल 1,75,16,885 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।

बीते 24 घंटे में  मुंबई शहर में 1,963 नए मामले, पुणे शहर में 1,780, औरंगाबाद शहर में 752, नांदेड़ शहर में 351, पिंपरी चिंचवाड़ में 806, अमरावती शहर में 209 और नागपुर शहर में 1,976, अहमदनगर शहर में 151 नए मामले, जलगांव शहर में 246 और नासिक शहर में 946 दर्ज किए गए।

मुंबई डिवीजन में 3,676 नए मामले, नासिक डिवीजन 2,776, पुणे डिवीजन 3,609, नागपुर डिवीजन 1,860, लातूर डिवीजन 914, औरंगाबाद डिवीजन 1,289, कोल्हापुर डिवीजन 106 दर्ज किए गए। मुंबई डिवीजन, ठाणे शहर, कल्याण डोंबिवली, उल्हासनगर, भिवंडी, मीरा भयंदर, पालघर, वसई-विरार, रायगढ़, पनवेल में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण एक भी मौत की सूचना नहीं मिली है।

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के आंकड़े :

कुल सकारात्‍मक मामले – 23,14,413,

मृतकों की संख्‍या – 52,861

स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या – 21,34,072

सक्रिय मामले- 1,26,231,

कुल परीक्षण – 1,75,16,885