Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

हनीट्रैप में फंसा सेना का जवान, पाक महिला जासूस को देता था गुप्त जानकारी; राजस्थान के फतेहपुर में गिरफ्तार

जयपुर। Honeytrap: सेना का एक जवान पाकिस्तान के हनीट्रैप में फंसा है। पाकिस्तान की महिला एजेंट ने सोशल मीडिया के माध्यम से जवान को अपने जाल में फंसाकर खुफिया जानकारी हासिल की। अपने जाल में फंसाने के लिए पाक महिला जवान से अश्लील बातें करती थी। इस महिला ने न्यूड होकर भी वॉट्सएप कॉल पर जवान से बात की और बातों में फंसाकर उससे सेना के बारे में गुप्त जानकारी हासिल की। राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ निवासी जवान आकाश महरिया पुत्र हरदयाल अवकाश पर अपने गांव आया तो प्रदेश की इंटेलीजेंस एजेंसी के रडार पर आ गया। पिछले एक माह से उस पर नजर रखी जा रही थी। आखिरकार रविवार को जवान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे फतेहपुर में पकड़ा गया।

राजस्थान इंटेलीजेंस के अतरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि जवान ने सेना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां महिला को दीं। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीकर के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि आकाश महरिया फेक नाम से बनी एक फर्जी फेसबुक आईडी से जुड़ा हुआ था। यह आईडी पाकिस्तानी महिला जासूस की थी, जिसने उसे अपने जाल में फंसाया था। वह 17 फरवरी को एक माह के अवकाश पर अपने गांव आया था। जवान को अपने जाल में फंसाने के लिए महिला कपड़े उतारकर उससे बातें करती और सेना के बारे में जानकारी लेती थी । उसके जाल में फंसकर वह उसके साथ लगातार बातचीत करने लगा। गांव आया तो इंटेलीजेंस एजेंसी को सीकर जिले में पाकिस्तान से कॉल आने की जानकारी मिली। इस पर छानबीन की गई तो जवान का नाम सामने आया, उसके बाद से लगातार उस पर नजर रखी जाने लगी। जवाान फतेहपुर में शिवरात्रि मेले में गया हुआ था। उसी दौरान उसके पास फोन आया तो इंटेलीजेंस एजेंसी व पुलिस ने उसे पकड़ लिया, दो दिन तक लगातार पूछताछ की गई और आखिरकार रविवार को अधिकारिक रूप से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। अब पूछताछ के बाद और खुलासा होने की उम्मीद है। आकाश महरिया सितंबर, 2018 में सेना में भर्ती हुआ था।