Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले मंथन, शाह नड्डा के घर पहुंचे; उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। उससे पहले भाजपा की कोर ग्रुप की एक बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चल रही है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की संभावना है। बैठक की कार्यवाही फिलहाल चल रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ये बैठक चल रही है। इसमें पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आयोजित की गई है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की संभावना है। बैठक की कार्यवाही चल रही है।

इससे पहले शुक्रवार की रात को नड्डा के आवास पर शाह और केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन एवं मुरलीधर राव की मौजूदगी में टिकटों पर चर्चा हुई। फिलहाल, बताया जा रहा है कि शाम 7:00 बजे चुनाव समिति की बैठक होनी है।

BJP Central Election Committee Meeting Updates:

अमित शाह पहुंचे

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जितेंद्र सिंह, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, उनके कैबिनेट सहयोगी हिमंत बिस्वा सरमा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे हैं।

इसके अलावा भाजपा नेता मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी दिल्ली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के निवास पर पहुंच गए हैं।

दिलीप घोष का बयान

पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा है कि हमने चुनाव के पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों पर फैसला किया है। आज हम अगले तीन चरणों के उम्मीदवारों के बारे में चर्चा करेंगे। लोग उनके (ममता बनर्जी) विसर्जन के लिए तैयार हैं।

इस माह के अंत से 27 मार्च को देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। इसके नतीजे 2 मई को आएंगे। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहे हैं। लिहाजा भाजपा भी इसी कोशिश में जुटी हुई है।