Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

4 मार्च को एक बार फिर US कैपिटल में हिंसा की संभावना, सांसदों को किया गया सचेत

वाशिंगटन। अमेरिका में एक बार फिर कैपिटल पर हमले को लेकर अधिकारियों ने वहां के सांसदों को चेताया है। स्थानीय समयानुसार बुधवार को अधिकारियों की ओर से सांसदों को सतर्क करते हुए यह संदेश दिया गया कि 4 मार्च को कैपिटल में खतरे की संभावना है। इसके साथ ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। सूत्रों का हवाला देते हुए सीएनएन में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई। इसके अनुसार, FBI द्वारा यह जानकारी दी गई है।

 होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने चरमपंथियों के बीच बढ़ी गतिविधियों के मद्देनजर चेतावनी दी। इसमें कहा गया कि 4 मार्च को कैपिटल में हिंसा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसके मद्देनजर यहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 6 जनवरी के हमले के मद्देनजर अब तक कम से कम 280 लोगों को 300 से अधिक आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। हमले में पांच लोगों की मौत हुई थी, जिसमें एक कैपिटल पुलिस अधिकारी भी शामिल था। इससे पहले कैपिटल पुलिस प्रमुख योगानंद पिटमैन (Yogananda Pittman) ने सांसदों को बताया था कि  ‘हम जानते हैं कि आतंकी समूह के सदस्य जो 6 जनवरी को मौजूद थे, उनका बताया था कि वे कैपिटल में विस्फोट करना चाहते थे और अधिक से अधिक सदस्यों की जान लेना चाहते थे।

अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने गत 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुए हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा 6 जनवरी को कैपिटल हिल में किए दंगे को घरेलू आतंकवाद के रूप में देखती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मंगलवार को सीनेट ज्यूडिशियरी कमेटी के समक्ष एक सुनवाई में रे ने कहा, वह हमला, घेराबंदी, आपराधिक व्यवहार, सरल रूप से वह व्यवहार है जिसे हम, एफबीआई के लोग, घरेलू आतंकवाद के रूप में देखते हैं।’